फतेह लाइव, रिपोर्टर






































22 और 23 मार्च को रांची के वाई वी एन पब्लिश स्कूल में आयोजित चतुर्थ राज्यस्तरीय महिला ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कोच आकाश कुमार स्वर्णकार के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और कुल 3 पदक जीते. तनीशा आर्या ने पुमसे (काता) में स्वर्ण पदक और कियुरोगी (फाइट) में रजत पदक जीते, जबकि कोमल कुमारी गोंड ने कियुरोगी (फाइट) में रजत पदक हासिल किया. इस प्रतियोगिता में झारखंड भर से लगभग 300 महिला ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया था. गिरिडीह के अधिकतर महिला खिलाड़ी परीक्षा में व्यस्त थे, जिसके बावजूद गिरिडीह से दो ही खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हो सके, और दोनों ने पदक जीतकर गिरिडीह का नाम रोशन किया.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : हिंदुस्तान कॉपर कंपनी में मजदूरों का गतिरोध समाप्त, प्रबंधन के साथ समझौता हुआ
ताईक्वांडो संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों की सफलता पर दी बधाई
गिरिडीह जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और संघ के संरक्षक निर्भय कुमार साहाबादी, अध्यक्ष सुमीर शर्मा, और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिला ताईक्वांडो संघ अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर लगातार सफलताएँ दिला रहा है. इस सफलता के लिए संघ के सभी पदाधिकारियों ने तनीशा आर्या, कोमल कुमारी गोंड और कोच आकाश स्वर्णकार को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं.