फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला महाविद्यालय कबड्डी टीम ने अपना दमखम दिखाते हुए युवा कबड्डी चैंपियनशिप 2024 जीत लिया है। विदित हो कि 8 अक्टूबर को गोविंदपुर, जमशेदपुर स्थित अखिल शौर्य कबड्डी क्लब द्वारा ओपन कबड्डी चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। घाटशिला महाविद्यालय से दो टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। दोनो टीमों को कोच के रूप में सुमन महतो ने ट्रेंड किया था।
पहला टीम का कप्तान जाहिद था और दूसरे टीम का कप्तान विश्वजीत सिंह। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें घाटशिला कॉलेज के दोनो में से एक विजेता और एक उप विजेता बना। विश्वजीत की कप्तानी में टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। प्राचार्य डा0 आर के चौधरी ने दूरभाष पर कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
कॉलेज लौटने पर प्रो इंदल पासवान ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और बधाई देते हुए कहां कि आप सबों ने अपने मेहनत और लगन से घाटशिला कॉलेज सहित पूरे घाटशिला अंचल का मान बढ़ाया है।
*विजेता टीम ‘ख’*
विश्वजीत, कप्तान, रामेश्वर, भावेश, कैलाश, कपिल, प्रेम, तापस, सुमित, सुकुमार और दुलाराम।
*उप विजेता टीम ‘क’*
जाहिद, कप्तान, सौगात, चंदन, करण, इसाक, प्रकाश, राहुल, संतोष, विवेक, राजा, जगदीश और ऋषि।