फतेह लाइव, रिपोर्टर.


























लौहनगरी में खालसा स्थापना दिवस की रंगत में संगत डूबी हुई है. साकची गुरुद्वारा कमेटी ने भी विशेष तैयारी की है. इसी बीच चुनावी माहौल में विपक्ष के प्रबल उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू, जोगिंदर सिंह जोगी ने संगत को रुझाने के लिए वैसाखी से पूर्व संध्या ऐसा कार्य कर दिया कि सबकी नजर उनकी तरफ जा टिकी है. टीम विपक्ष ने वैसाखी दिहाड़े की बधाई देते हुए गुरुद्वारा परिसर के सामने स्कूल की दीवार में एक बड़ा बैनर लगाकर संगत को खालसा साजना दिवस की बधाई प्रेषित की है. इसमें धुरंधर लोगों की तस्वीर देखी जा सकती है. जिनका योगदान चुनाव में महत्वपूर्ण देखा गया है.
गुरुद्वारा चुनाव के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पक्ष की गढ़ में पोस्टरबाजी कर संगत को रिझाने का काम किया गया है. विपक्ष ने इस परिस्थिति के बारे बताया कि यह केवल धार्मिक कार्य का उदाहरण पेश किया गया है. इसमें कोई राजनीति नहीं है. पिछले चुनाव में ऐसे ही पोस्टरबाजी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. वर्तमान स्थिति पर प्रशासन की नजर है. 107 लगाई गई है. रविवार को वैसाखी के दिन यहां दोनों गुट संगत का मान सम्मान रख पाते हैं कि नहीं यह देखने वाली बात होगी. बहरहाल, मंटू – जोगी का गुट इस बार निशान सिंह को झटका देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.