फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गोपाल मैदान में आयोजित टुसू मेले में उस वक्त अफरा–तफरी का महौल बन गया, जब डांस करने के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के युवक ने चाकूबाजी शुरू कर दी. इस घटना में सोनारी रुपनगर निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

अचानक हुई इस घटना से मेले में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इसी अफरातफरी का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घायलों की पहचान सुमित और प्रेम गोप के रूप में की गई है. घटना के बाद दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रेम गोप को टीएमएच में भर्ती कराया गया, फिलहाल दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार प्रेम को कुल्हों और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि सुमित को भी चाकू लगने से जख्म हुए हैं.

घटना के संबंध में घायल प्रेम गोप ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ टुसू मेला घूमने आया था. सभी साथी आपस में नाच-गाना कर रहे थे. इसी दौरान कुछ अन्य युवक भी वहां आकर नाचने लगे। इस बात को लेकर पहले आपसी बहस हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष के एक युवक ने अचानक चाकू निकाल लिया और ताबड़तोड़ वार करने लगा. घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version