फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह मधुपूर तथा जसीडीह में यात्री सुविधा बढाने को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज ने मंडल रेल प्रबंधक चेतानंद सिंह आसनसोल से मिलकर गिरिडीह में रेल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। राज ने कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर गिरिडीह में भी इलेक्ट्रॉनिक टिकट सेंटर पहले ही बोला हुआ है। यात्रियों के विश्राम हेतु आधुनिक विश्राम घर तथा अतिरिक्त रेलवे रैक पॉइंट की मांग की, जिसको मंडल प्रबंधक ने स्वीकारते हुए संबंधित अधिकारी को कार्रवाई हेतु अग्रसारित कर दिया।
राज के साथ गिरिडीह जिला राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष नितेश कुमार सिन्हा एवं कार्यकारी अध्यक्ष रूपेश कुमार चंद्रवंशी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।