जमशेदपुर:
ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह गुरुवार को अचानक जमशेदपुर पहुंचे. सिंह ने यहां एसोसिएशन के बिहार, झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया से संगठन विस्तार पर चर्चा की. ऐसी आशा जताई जा रही है कि 2 से 3 दिनों के अंदर झारखंड प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन संभव है.
इस संबंध में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह भाटिया ने प्रदेश कमेटी में नये लोगों को विशेष कर युवा साथियों को जगह देने की बात कही थी और इसी संदर्भ में चर्चा के लिए विशेष रूप से जमशेदपुर आना हुआ. इसके अलावा शभाटिया भी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और शिरडी में उनका ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद आज उनसे मुलाकात हुई है. सिंह ने बताया कि एसोसिएशन को इस बार बहुत ही कर्मठ और युवा चेहरे मिलेंगे, जो हमारे संगठन का झारखंड में विस्तार करने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि आपकी उम्मीदों पर खरा AISMJWA का बहुत ही जल्द हम बिहार और बंगाल में भी गठन करने जा रहे हैं.
राष्ट्रीय कमेटी में जा सकते हैं प्रीतम भाटिया
प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि प्रीतम भाटिया को लंबे समय से राष्ट्रीय कमेटी में स्थान देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपावली मनोहर ने मन बना रखा है, लेकिन भाटिया लंबे समय से बीमार होने के कारण झारखंड में ही सक्रिय हैं. उन्होने कहा कि फिलहाल वे स्वस्थ हैं और बहुत जल्द बिहार-झारखंड का भी दौरा करेंगे. सिंह ने कहा कि कोरोना काल के कारण हमारा बिहार और बंगाल का दौरा नहीं हो पाया लेकिन अब उम्मीद है कि इस वर्ष हमारी टीम बिहार और बंगाल में भी सक्रिय भूमिका अदा करेगी. भाटिया ने कहा कि पत्रकार भाईयों की मांग सरकार को मनवा कर रहेंगे. इसे लेकर लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है.