फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर, ऑल इंडिया लॉयर्स काउंसिल झारखण्ड के प्रदेश सचिव अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने झारखण्ड के विधान सभा चुनाव में लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की. श्री हैदर ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान. आम चुनाव एक महापर्व है. ये पांच साल में एक बार होता है. देश के संविधान ने लोगों को मत करने का बहुत बड़ा अधिकार दिया है जिससे वह अपना जनप्रतिनिधि चुनकर सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करते हैं. वोट देना और सही प्रत्याशी चुनकर सरकार बनवाना हमारा सामाजिक दायित्व और संवैधानिक अधिकार है. हर 5 साल बाद हमें यह अवसर मिलता है कि हम सरकार के क्रिया और कार्य की समीक्षा करके हम वोट करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीजीपीसी प्रधान के घर अपने समर्थकों संघ पहुंचे पूर्व प्रधान मुखे, भगवान सिंह से मिलकर जताया शोक
वोट करते समय हमें राष्ट्र हित और समाज हित में जरूर सोचना चाहिये कि जिस पार्टी या प्रत्याशी को हम वोट करें उसका देश के प्रति और समाज के प्रति सोच क्या है. बदलते समय में बहुत से लोग ये सोचने लगे हैं कि मेरे एक वोट से क्या होगा ये सोच एकदम गलत है क्योंकि एक वोट से सरकार गिर सकती है. एक वोट से सरकार बदल सकती है. इसलिये देश हित और समाज हित में वोट जरूर दें.