- 1929 के महामंदी से भी बड़ी गिरावट की चेतावनी, निवेशकों से धैर्य रखने की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर










ग्लोबल मार्केट में भारी उथल-पुथल के बीच मशहूर लेखक और निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक और डराने वाली भविष्यवाणी की है. उनकी भविष्यवाणी के अनुसार, स्टॉक मार्केट का बुलबुला फूट रहा है और हम इतिहास की सबसे बड़ी मंदी में प्रवेश कर सकते हैं. कियोसाकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वर्तमान में ग्लोबल बाजारों में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है और यह मंदी 1929 की महामंदी से भी बड़ी हो सकती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, जर्मनी और जापान जैसे देशों में आर्थिक संकट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि यह गिरावट आने वाले दिनों में और भी गहरी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Hatiya Railway Station : होली त्योहार से पूर्व आरपीएफ ने 38 बोतल व्हिस्की बरामद की
कियोसाकी ने अपनी किताब “रिच डैड्स प्रोफेसी” का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही इस प्रकार की मंदी की चेतावनी दी थी. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि वे घबराएं नहीं और धैर्य रखें. कियोसाकी ने कहा कि साल 2008 में जब आर्थिक मंदी आई थी, तब उन्होंने बाजार के थम जाने का इंतजार किया और रियल एस्टेट जैसे वास्तविक संपत्ति में भारी छूट पर निवेश किया. वे यह मानते हैं कि मौजूदा स्थिति भी आपके जीवन का सबसे बड़ा अवसर हो सकती है, बशर्ते आप धैर्य रखें. कियोसाकी ने मंदी के दौरान रियल एस्टेट, सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसी संपत्तियों में निवेश करने की सलाह दी है, जिससे निवेशक इस मंदी से फायदा उठा सकते हैं.