फतेह लाइव रिपोर्टर






मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष कॉलोनी के जयप्रकाश नगर में टेम्पो चोरी गयी बैटरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया. टेंपो मालिक नंदकिशोर पांडे टेंपो की शिकायत पहले उलीडीह थाना में दरोगा ने नहीं ली थी. भाजपा नेता विकास सिंह की पहल पर मामला वरीय पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा और पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.
टेंपो बंद होने से चालक नंदकिशोर पांडे पूरी तरह बेरोजगार हो गए थे. एक सप्ताह बाद थाना प्रभारी के प्रयास से चोर पकड़ा गया. आरोपी ने बताया कि उसने बैटरी को तोड़कर सामग्री बेच दी है. परिजनों ने टेंपो चालक नंदकिशोर पांडे को नयी बैटरी दी. नंद किशोर ने कहा कि सप्ताह भर से बैटरी के अभाव में टेंपो नहीं चला पा रहे हैं. उनके पास आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई थी. बैटरी चोरी करने के आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
टेंपो चालक नंदकिशोर पांडे ने भाजपा नेता विकास सिंह, उलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार, एवं जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर को धन्यवाद दिया. बैटरी लेने थाना में मुख्य रूप से टेंपो चालक नंदकिशोर पांडे के साथ भाजपा नेता विकास सिंह, गंगा सिंह गौतम, दुर्गा चरण दत्त, राम सिंह कुशवाहा ,दिलीप जायसवाल मुख्य रूप से मौजूद थे.