- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में पेटरवार में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया. डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) के तत्वावधान में हुए इस प्रदर्शन में भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ गुस्से भरे नारे लगाए और पेटरवार हाई स्कूल मैदान से पैदल मार्च निकालकर एनएच-23 और बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा. हाथों में बैनर और पोस्टर लिए प्रदर्शनकारी “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर में रेलवे सेफ्टी नियमों की अनदेखी, शंटिंग के दौरान लोको पायलट हुआ गंभीर रूप से घायल
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भूपेंद्र कुमार महतो ने कहा, “यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है. हम इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हैं और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.” DMFT प्रतिनिधियों ने भी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.