- झारखंड दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में दोनों विद्यालयों के छात्रों ने हासिल किए उत्कृष्ट अंक
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घाटशिला के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कुल 57 विद्यार्थियों में से 52 प्रथम श्रेणी और 5 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय की टॉपर देवश्रेया सिंह ने 94.4% (472 अंक) प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया. इसके बाद राजेश नारायण ने 466 अंक (93.2%), स्नेहा मिश्रा ने 452 अंक (90.4%) हासिल किए. अन्य प्रमुख टॉपर्स में सोनाली कर्मकार, विकास गोराई, अयन सिंह देव और सुचित्रा कुमार दास शामिल हैं. विद्यालय के अध्यक्ष सत्यनारायण जैन, संरक्षक बाबूलाल सिंह, सचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य लखन लाल करमाली एवं अन्य पदाधिकारी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरयू राय की मांग पर मानगो पेयजल परियोजना की 10 वर्षों की जांच मंजूर
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का शैक्षिक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रदर्शन
दूसरी ओर, जे सी स्कूल घाटशिला के 247 विद्यार्थियों में से 219 छात्र-छात्राएं सफल हुए, जिससे विद्यालय की सफलता दर 88.66% रही. स्कूल के विकास पातर ने 479 अंक (95.80%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं सुभादीप गोराई ने 454 अंक, सुरज नाथ ने 452 अंक प्राप्त किए. अन्य टॉपर्स में लखन हांसदा (88.20%), भोला टुडू (87.60%), रुद्राक्ष झा (86.80%), पूजा रानी गोराई (84.80%), सुशील मुर्मू, तरुण पातर (84.20%), अरूषि कुमारी (83.60%) और सरिता मंडल (83.20%) शामिल हैं. दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन ने पूरे घाटशिला क्षेत्र का नाम रोशन किया है.