फतेह लाइव रिपोर्टर
गिरिडीह के बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं को शैक्षणिक भ्रमण के तहत पर्यटन स्थल खंडोली ले जाया गया. जहां प्रशिक्षुओं ने प्राकृतिक सौंदर्यता के साथ पिकनिक का आनंद लिया. इस दौरान प्रशिक्षुओं ने खंडोली में नौका विहार, पहाङ चढाई समेत विभिन्न झूलों का आनंद उठाया. इस बाबत प्रिंसिपल डा. शालीनी खोवाला ने प्रशिक्षुओं को एक बेहतर शिक्षक बनने के साथ-साथ बेहतर नागरिक भी बनने की जरूरत है. इसी कङी में स्कॉलर बीएड कॉलेज परिवार की ओर से हर साल प्रशिक्षुओं को पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जाता है. कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से सभी को एक-साथ मिलने का अवसर भी मिलता है और प्रशिक्षु अपने सहपाठियों के साथ खुशी के पल को यादगार बनाते हैं. मौके पर डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर के अलावा कॉलेज के व्याख्यता संतोष चौधरी, सुधांशु शेखर जमैयार, राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, आशिष राज, मनीष जैन, अजय रजक आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नये DL कैंडिडेट को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक