- सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचने के लिए छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना
फतेह लाइव, रिपोर्टर












BIT सिंदरी के खनन विभाग के छात्रों ने GATE परीक्षा में अद्वितीय सफलता हासिल की है, जिससे संस्थान का नाम रोशन हुआ है. एख़लाक़ सरवर ने ऑल इंडिया रैंक 4, अभिषेक सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 38 और रोहन राज ने ऑल इंडिया रैंक 78 प्राप्त किए हैं. इसके अलावा, कई अन्य छात्रों ने भी उत्कृष्ट रैंक हासिल की है, जिससे उनके लिए प्रतिष्ठित अवसरों के द्वार खुल गए हैं. इन छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें यह महान उपलब्धि दिलाई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला दण्डाधिकारी ने विधि संबंधित बैठक की, लंबित वादों की ससमय कार्रवाई का निर्देश
यह सफलता उन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम और बढ़ने का प्रतीक है. JUT के कुलपति प्रोफेसर डी.के. सिंह, BIT सिंदरी के निदेशक प्रोफेसर पंकज राय और खनन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर पी.के. सिंह ने छात्रों की सफलता की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं. GATE फोरम के प्रभारी और समन्वयक ने भी छात्रों को उनकी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी और उन्हें निरंतर उत्कृष्टता की ओर प्रेरित किया. यह सफलता आने वाले छात्रों के लिए एक प्रेरणा बनकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी.