- दसवीं और बारहवीं कक्षा में छात्रों ने प्राप्त किए उच्च अंक
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में तेनुघाट विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. बारहवीं कक्षा में नीशू मुखर्जी ने 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रोशनी कुमारी और पल्लवी कुमारी ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई. दसवीं कक्षा में शुभम शर्मा ने 94.8 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि साबिक जुनैद और मो. अरशद अली ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.
इसे भी पढ़ें : Daily Horoscope : 14 मई 2025 का राशिफल | आज किसका चमकेगा भाग्य?
तेनुघाट विद्यालय की सफलता, बच्चों की मेहनत का फल
सात विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, आठ विद्यार्थियों ने 80-90% के बीच अंक प्राप्त किए, और नौ विद्यार्थियों ने 75-80% अंक हासिल किए. प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनकी मेहनत को सराहा. शिक्षकों ने भी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.