• जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से घरेलू विवाद का किया गया समाधान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित फ्रंट ऑफिस के माध्यम से एक घरेलू विवाद में सफलता पूर्वक समझौता कराया गया. महिला ने बताया कि उसके पति के साथ घरेलू विवाद के कारण वे दो वर्षों से अलग रह रहे थे और दोनों के दो बच्चे हैं, जो अपनी मां के साथ रहते थे. इस मामले को फ्रंट ऑफिस में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मो सफदर अली नैयर और पारा लीगल वॉलंटियर के प्रयासों से सुलझाया गया. दंपति को समझाइश दी गई और वे खुशी खुशी अपने घर लौट गए और साथ रहने का संकल्प लिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, पहले भी जा चुके हैं जेल

विधिक सेवा प्राधिकरण का एक महत्वपूर्ण कार्य ऐसे मामलों में वाद पूर्व सुलह समझौता कराना है, ताकि न्यायालयों के ऊपर से लंबित मामलों का बोझ कम किया जा सके. इस समझौते को सफल बनाने में तृप्ति रंजना, पी एल वी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, शालिनी प्रिया और कामेश्वर कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसके अतिरिक्त, किसी भी प्रकार की मुफ्त विधिक जानकारी या सलाह के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर संपर्क किया जा सकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version