फ़तेह लाइव, रिपोर्टर

कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदास भट्टा कम्युनिटी सेंटर के बगल में स्थित एक खंडहरनुमा मकान में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को पकड़ा। जांच के दौरान दोनों के पास से ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

यह भी पढ़े : Bokaro : मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 11 लाभुकों के बीच बकरा और बकरी का वितरण

गिरफ्तार आरोपियों में कदमा न्यू रानी कुदर रोड नंबर 1 निवासी रितिक घोष और शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1 निवासी दीपू शर्मा शामिल हैं। छापेमारी के दौरान तलाशी में दोनों की पैंट की जेब से 10-10 पुड़िया यानी कुल 20 पुड़िया ब्राउन शुगर तथा ब्राउन शुगर की बिक्री से अर्जित 2800 रुपये नकद भी बरामद किए गए।

प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ब्राउन शुगर की खरीद आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास से करते थे और उसे बेचते भी थे। साथ ही स्वयं उसका सेवन भी करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है और वे कदमा थाने में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुके हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी आलोक दुबे के साथ एसआई अंकु कुमार और पिंकु कुमार, आरक्षी भीम पासवान सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version