- पशुपालन विभाग ने सरैया टांड़ में आयोजित किया वितरण कार्यक्रम, 11 लाभुकों को मिला लाभ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत के सरैया टांड़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरा और बकरी का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो और पशुपालन पदाधिकारी कुमार अनंत सागर ने संयुक्त रूप से 11 लाभुकों के बीच बकरा और बकरी का वितरण किया. इस अवसर पर प्रहलाद महतो ने कहा कि यह योजना झारखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर उनका जीवन स्तर बेहतर बनाना है. उन्होंने लाभुकों से बकरों और बकरियों का अच्छे से पालन पोषण करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुजराती स्कूल के सचिव के बजाय ट्रस्टी को भेजा गया बिजली बिल
पशुपालन विभाग की योजना से ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार का अवसर
इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को एक बकरा और चार बकरियां दी गईं. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विधवा महिलाओं और विकलांगों को 90 प्रतिशत अनुदान जबकि अन्य लाभुकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर यह बकरा और बकरी वितरित किए गए. ग्रामीणों ने कहा कि यह योजना प्रखंड परिसर के बजाय पंचायत स्तर पर संचालित की जा रही है, जिससे उन्हें लाभ प्राप्त हो रहा है.