- आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षक कौशल से सुसज्जित हुए RPF जवान
फतेह लाइव, रिपोर्टर


07 अप्रैल को हटिया स्थित मंडलीय प्रशिक्षण संस्थान में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों और जवानों के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) प्रशिक्षण सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस सत्र का उद्देश्य RPF अधिकारियों को आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार और जीवन रक्षक तकनीकों में दक्ष बनाना था. इस सत्र की अध्यक्षता क्योरस्टा हॉस्पिटल, दीपाटोली, रांची की डॉ. सना अंजुम हक (क्रिटिकल केयर मेडिसिन) और असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट ब्रदर जिन्स वर्गीज ने की.
इसे भी पढ़ें : Potka : हैसड़ा हरि मंदिर में राधे कृष्ण मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा आयोजन
रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सीखी जीवन रक्षक प्राथमिक चिकित्सा तकनीकें
प्रशिक्षण सत्र के दौरान CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), प्राथमिक चिकित्सा तकनीकें और अन्य जीवन रक्षक प्रक्रियाओं पर विशेष ध्यान दिया गया. इन तकनीकों का उद्देश्य प्लेटफॉर्म या ट्रेन परिसर में किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत और प्रभावी चिकित्सा सहायता प्रदान करना है. इस प्रशिक्षण के जरिए RPF जवानों ने आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए आवश्यक कौशल अर्जित किए, जिससे यात्री सुरक्षा को मजबूत किया जा सके.