- बच्चों को खेल-खेल में सीखने और व्यक्तित्व विकास का मिला अवसर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
शनिवार को पेटरवार प्रखंड स्थित चिल्ड्रेन पैराडाइस पब्लिक स्कूल में खोज और खेल-खेल में सीखने के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में बच्चों ने योगा, क्राफ्ट, डांस जैसी विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों के लिए मनोरंजक और शैक्षिक गतिविधियों का एक शानदार अवसर प्रदान करता है, जहां वे खेल के माध्यम से नई चीजें सीख सकते हैं और अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट विद्युत विभाग ने बकाया उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद करने के दिए आदेश
बच्चों के विकास में समर कैंप की भूमिका
समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक कुमार, अमित कुमार सिन्हा, अरबिंद कुमार, सिंटू कुमार, अबोध गुरु और अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे. साथ ही, छात्र-छात्राओं ने भी इस समर कैंप का पूरा लाभ उठाया और अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया.