फतेह लाइव, डेस्क.






































हिन्दू धर्म में श्रावन के महीनें को बड़ा ही शुभ माना जाता है. कहते है इस महीने में साक्षात महादेव अपने भक्तो को आशिर्वाद देने आते है. साथ ही हिन्दू धर्म में भगवान सूर्य की पूजा का बड़ा महत्व बताया गया है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य ग्रह को विशेष स्थान दिया गया है. सूर्य देव को साक्षात देव बताया गया है, जिनका दर्शन कोई भी व्यक्ति कर सकता है.
यदि आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत है तो आपको कई सारे लाभ जिंदगीभर मिलते रहते हैं. फिलहाल, महादेव का प्रिय महीना सावन आने वाला है. इससे पहले सूर्य देव अपना राशि परिवर्तन कर चुके हैं. अब सूर्य देव नक्षत्र और राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका लाभ कई राशि के जातकों को मिलेगा.
जाने वो चार राशि कौन – कौन से है –
- वृषभ राशि
श्रावण मास वृषभ राशि वाले जातकों के लिए शुभ होने वाला है. आप पर सिर्फ सूर्य देव ही नहीं, बल्कि देवगुरु बृहस्पति भी अपनी कृपा बरसाने वाले हैं. ऐसे में वृषभ राशि के जातकों को इच्छानुसार सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा हों या कारोबारी आपकी तरक्की इस समय में होने वाली है. - कन्या राशि
गोचर के दौरान सूर्य देव कन्या राशि के आय भाव में विराजेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी धन योग बन रहा है यानी कि आपके धन में वृद्धि हो सकती है. आपके कोई कार्य रुके हुए हैं तो वे पूरे हो सकते हैं. - तुला राशि
इस राशि के स्वामी शुक्र देव हैं, जो सुख, धन और प्रेम के कारक हैं. सावन माह के दौरान सूर्य देव तुला राशि के करियर भाव में विराजेंगे. ऐसे में इस राशि वालों को यह समय बहुत ही शुभ होने वाला है. आपको कोई नया काम मिल सकता है. - मिथुन राशि
सूर्य देव की कृपा इस राशि के लोगों पर हमेशा बनी रहती है. वहीं सावन माह में सूर्य देव और भी मेहरबान रहने वाले हैं. ऐसे में इस राशि वाले जातकों की धन संबंधी समस्याएं खत्म हो सकती हैं.