- प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष नड्डा के आह्वान पर गिरिडीह में पर्यावरण संरक्षण का संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निवर्तमान मेयर एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर अपने मां के नाम से अपने घर की बारी में पौधारोपण किया. इस दौरान वे अपने परिवार के सदस्यों और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श प्रकाश दास के साथ उपस्थित थे. श्री पासवान ने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखना धरती पर संकट से बचने का एकमात्र उपाय है. उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने और उसे बचाने का संकल्प लेने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिख इतिहास को भगवान सिंह ने कलंकित किया : कुलविंदर