• टीम ने अस्पताल की सुविधाओं और कामकाज का किया गहराई से मूल्यांकन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में मंगलवार को राज्य से आई एसआरएम टीम ने बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में डॉ. कमलेश कुमार, सुमित कुमार, नागेंद्र यादव, रविंद्र कुमार रजक, विनय कुमार और सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा शामिल थे. टीम के अस्पताल पहुंचने पर प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. श्याम कांत, डॉ. उज्जवल कुमार, बीपीएम अरविंद कुमार समेत अन्य स्टाफ ने उनका स्वागत किया. टीम ने चेकलिस्ट के अनुसार अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी और प्रसव गृह का गहराई से निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की साफ-सफाई और रख-रखाव की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जद(यू) की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन विस्तार और जनहित के मुद्दों पर चर्चा

निरीक्षण में अस्पताल की सफाई और सुविधाओं की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया गया

टीम ने यह सुनिश्चित किया कि अस्पताल में स्वच्छता, सुरक्षा और मरीजों की गोपनीयता जैसे स्वास्थ्य मानकों का पालन हो रहा है. निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां भी पाई गईं, जिनके सुधार के लिए टीम ने सुझाव दिए. अस्पताल की सुविधाओं, कामकाज और मरीजों को दी जा रही सेवाओं का मूल्यांकन संतोषजनक था. डॉ. कमलेश कुमार ने कहा कि यह निरीक्षण संतोषजनक रहा और अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. टीम ने बेहतर रोगी देखभाल, स्टाफ को प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए निर्देश दिए. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version