• पड़ोसी से विवाद के बाद शव फांसी पर लटका मिला

फतेह लाइव रिपोर्टर

बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव में 39 वर्षीय सुरेश कुमार कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उनका शव घर के अंदर जूते के लेस से लटका हुआ पाया गया. परिजनों ने इस घटना को लेकर पुलिस से लिखित शिकायत की है, जिसमें हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता और पड़ोसी राजेश कुमार व उनकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. हाल ही में दोनों ने मिलकर एक बड़े पेड़ पर काम किया था, लेकिन काम पूरा होने के बाद न तो पैसा दिया गया और न ही जगह दी गई. इसे लेकर झगड़ा हुआ और पड़ोसी ने उसके पिता के साथ मारपीट की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बगान टोला की रहने वाली युवती ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या

गुरुवार को जब घटना घटी, तब मृतक घर पर अकेले थे क्योंकि उनका पूरा परिवार एक रिश्तेदार के यहां गया था. शुक्रवार सुबह लौटने पर परिवार ने पिता को फंदे से लटका पाया. पुत्र ने शक जताया है कि किसी ने हत्या कर शव को इस तरह से लटका दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version