फ़तेह लाइव,डेस्क
करीब 7 सालों से फिल्मों से दूरी बनाए बैठीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। आखिरी बार अनुष्का को 2018 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और वापसी की खबरें तब जोर पकड़ीं जब उन्होंने महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ के पोस्टर और फर्स्ट लुक के साथ अपनी वापसी का ऐलान किया। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज होनी थी, लेकिन अब 2025 तक भी यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है। दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, लेकिन रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
झूलन गोस्वामी ने जताई नाराज़गी?
जब इस देरी को लेकर झूलन गोस्वामी से सवाल किया गया तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया। मीडिया से बातचीत में झूलन ने कहा:
“मुझे किसी ने फिल्म की रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लोग मुझे कॉल कर रहे हैं, लेकिन मेरे पास बताने को कुछ नहीं है। मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती।”
फिल्म की कहानी क्या है?
‘चकदा एक्सप्रेस’ झूलन गोस्वामी की संघर्षपूर्ण जिंदगी और उनके क्रिकेट करियर पर आधारित है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट के उस दौर को दर्शाएगी जब संसाधनों की कमी और सामाजिक रुकावटों के बावजूद झूलन ने अपने सपनों को ज़िंदा रखा और भारत का नाम ऊंचा किया।
फैंस कर रहे हैं इंतज़ार
फिल्म को लेकर दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है। लेकिन अनुष्का शर्मा की वापसी और झूलन गोस्वामी की प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे या ओटीटी पर देखने का सपना अब तक अधूरा है। अब देखना होगा कि नेटफ्लिक्स और प्रोडक्शन हाउस कब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हैं और अनुष्का शर्मा की ये बहुप्रतीक्षित वापसी आखिर कब पर्दे पर नज़र आती है।