फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टेल्को बारीनगर में उत्तरी घोड़ाबंधा ग्राम पंचायत द्वारा मदरसा प्लॉट आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को स्वेटर बांटा गया। इस अवसर पर आगनबाड़ी सेविका आबिदा बेगम, मुखिया छोटा टुडू, उप मुखिया आलमताज, सह- सहायिका शागिरह खातून, वार्ड सदस्य शह जहां दारा, इमरान भाई आदि उपस्थित थे।