जमशेदपुर।


झारखण्ड मुक्ति मोर्चा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी टेल्को बारीनगर के रहने वाले सैयद मुजफ्फरूल हक को भारतीय मनावधिकार एसोसिएशन ऑफ इंडिया का आजीवन सदस्य एवं कोल्हान प्रमंडल का कार्यक्रम सचिव बनाया गया है. समाज में उनके योगदान को देखते हुए भारतीय मनावधिकार एसोसिशन ऑफ इंडिया के कोल्हान अध्यक्ष रवि राज दूबे ने इस टीम में उनका स्वागत किया है. सैयद मुजफ्फरूल हक ने यह पद मिलने पर कहा कि कोल्हान में संगठन की मजबूती को लेकर बेहतर काम करेंगे. जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी दी गई है. उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे. इस मौक़े पर मुख्य रूप से कोल्हान अध्यक्ष रविराज दूबे, बाबू माझी, सराबजीत सिंह, कोल्हान और पूर्वी सिंहभूम जिला के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे.