मणिपुर की घटना से लगता है कोई शरीर ही नहीं आत्मा को भी नोच रहा हो: धर्मेंद्र सोनकर






































जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष नगर धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में गुरुवार को मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घिनौना कार्य करने के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन सैकड़ो कार्यकर्ता ने कदमा में किया. सोनकर ने कहा की मणिपुर में हुई घटना का वीडियो देखकर पूरा देश शर्मसार है. खुद को विश्वगुरु बताने वाला व्यक्ति मणिपुर पर तब सिर्फ 36 सेकंड बोला, जब सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयं संज्ञान लिया. प्रधानमंत्री जी, माफ कीजिए लेकिन आपका दिल देश के लिए नहीं धड़कता है. इंसानियत शर्मसार है, पर प्रधान सेवक की मौन टूटता ही नहीं. पूरे देश, समाज एवं इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना केंद्र सरकार की घोर विफलता एवं संवेदनहीनता का अत्यंत शर्मनाक सबूत हैं. राष्ट्रपति, जो कि आदिवासी समाज के होने के अलावा एक महिला भी हैं, से निवेदन हैं कि इंसानियत और मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की पहल करें एवं सबसे पहले तो मणिपुर की नाकाम सरकार को तत्काल बर्खास्त करें. विदित हो कि यह घटना 4 मई की है, जिससे संबंधित एफआईआर पिछले 18 मई को ही हो चुकी थी, पर यह सरकार हरकत में तब आती है, जब इससे संबधित शर्मनाक वीडियो लीक होती है.
जिला उपाध्य्क्ष बब्लू झा ने संबोधन किया की प्रधानमंत्री मोदी सत्र शुरू होने से पहले 8 मिनट 25 सेकंड बोले और उनके पास मणिपुर के लिए सिर्फ़ 36 सेकंड थे? मणिपुर पर बोलने के बजाय आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर ताने देने लगे?घटना 77 दिन पुरानी है और आपको वाक़ई में अब पता चल रहा है इसके बारे में? सच तो ये है कि इस हैवानियत के आप भी उतने ही ज़िम्मेदार हैं, जीतने वीडियो में दिखने वाले दरिंदे. आज इस देश की हर औरत नंगा महसूस कर रही है – लगता है कोई शरीर ही नहीं आत्मा को भी नोच रहा हो. धिक्कार है, लानत है आप पर मोदी जी, दुर्भाग्य है आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
इस पुतला दहन आक्रोश कार्यकर्म में भारत यात्री जेबा खान के अलावा जिला उपाध्यक्ष बब्लू झा, फ़िरोज़ खान, जिला सचिव जनाब रिजवी, गोपाल यादव, अभिजीत सिंह, अफसर चिंटू, अहमद सफी बादशाह, अजितेश् उज्जैन, राकेश साहू अमित दुबे, अमित दुबे, शशि भूषण प्रसाद, राजा सिंह राजपूत, सीनू रेडी, हरे कृष्णा लोहार, मनीष मार्डी, गोविंद बगधल, टीपू सुल्तान, आसिफ, चिनु, इमरान, रतन, गौतम रविदास, प्रिंस मोहसीन, सोहन शर्मा, पीयूष अग्रवाल, पवन सिंह, अख्तर हुसैन, सिकंदर खान, गुलाम अली, शाजादा सलीम आसान, जावेद जमाल एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे.