डीडीसी को झारखंड सिख समन्वय समिति ने ज्ञापन देकर रोष जताया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सरदार तारा सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अनन्य मित्तल की अनुपस्थिति में डीडीसी मनीष कुमार से उनके कार्यालय में गुरुवार को मिला. इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
इसके साथ ही प.बंगाल के उत्तरी 24 परगना के संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र के धमखली में भाजपा प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा एक सिख आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह वर्दीधारी कर्तव्य निभा रहे अफ़सर को अमर्यादित भाषा खलिस्तानी कह कर सम्बोधित किये जाने को अत्यंत निंदनीय कहा.
जमशेदपुर की सिख संगत की ओर से डीडीसी को आक्रोश और रोष प्रकट किया गया तथा माँग की गई कि शुभेंदु अधिकारी को माफ़ी माँगनी चाहिए.
प्रतिनिधिमंडल में हरविंदर सिंह मंटू, दलजीत सिंह दल्ली, अजीत गंभीर, सुखविंदर सिंह, शमशेर सिंह सोही, गुरदीप सिंह काके, अवतार सिंह भाटिया, बलजीत सिंह, पप्पी बाबा, रिकी, जसबीर सिंह पदरी तथा कई पदाधिकारी मौजूद थे.