फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर टाटा मोटर्स के डीजीएम (आई आर) अमितेश पांडेय का स्थानांतरण पुणे प्लांट में हो गया है. टाटा मोटर्स यूनियन कार्यालय में गुरुवार को उन्हें यूनियन पदाधिकारी एवं कमेटी मेंबरों ने विदाई दी गई। पांडेय के स्थानांतरण से कुछ कर्मचारियों में मायूसी है. वहीं अधिकतर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. मजदूरो का कहना है कि पांडेय का व्यवहार मजदूरों के प्रति नकारात्मक रहा है. विगत टेल्को कोऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव में सचिव पद के लिए हुए चुनाव में उन्हें एक मजदूर रुद्र प्रताप सिंह द्वारा 300 से अधिक वोटों से हरा दिया गया था.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में शुक्रवार को, हर समस्या का होगा समाधान : सुनील गुप्ता

विगत 72 वर्षो से सचिव पद पर टाटा मोटर्स के किसी न किसी अधिकारियों का ही मनोनयन हुआ करता था. पहली बार मजदूर रुद्र प्रताप ने हिम्मत दिखाई और सचिव पद के लिए प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर दिया और अंतत: उसे विजय मिली. उसके बाद से ही पांडेय का व्यवहार मजदूरों के प्रति नकारात्मक हो गया था. बताया जाता है कि इस हार के बाद पांडेय द्वारा रुद्र प्रताप सिंह को समर्थन देने वाले मजदूरों को अपरोक्ष रूप से प्रताड़ित किया जाता था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version