फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में चल रहे तीन दिवसीय टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन बॉलीबॉल टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हो गया. इस टूर्नामेंट में नेक्सॉन विजेता टीम बनकर उभरी. जबकि लगातार जीत दर्ज कर मजबूत स्थिति बनाकर फाइनल में उतरी हेरियर की टीम को उप विजेता से संतोष करना पड़ा.
सोमवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला ए श्रेणी के हेरियर एवं बी श्रेणी के टियागो के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए. कप्तान नवीन सुलंकी की अगुआई में टियागो की टीम खूब संघर्ष की, परंतु जीत दर्ज करने में विफल रही. हेरियर लगातार जीत दर्ज करने में सफल रही. सेमीफाइनल में भी जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई.
उधर दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ए श्रेणी के ही टिगोर एवं बी श्रेणी के नेक्सॉन के बीच खेला गया, जिसमें नेक्सॉन सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई. बाद में नेक्सॉन एवं हेरियर के बीच फाइनल मुकाबला कांटे की रही. कप्तान चंदू के नेतृत्व में हेरियर की टीम पहला सेट में जीत दर्ज की. बाद में लगातार तीन सेट नेक्सॉन जीतने में सफल हुई.
इस प्रकार 3 – 1 से यह टूर्नामेंट नेक्सॉन अपने नाम कर लिया. कप्तान सुबोध के खेल रणनीति ने नेक्सॉन को जीत दिलाई. खास बात यह रही कि इस टीम में यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद स्वयं खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लिये.
उप विजेता टीम के कप्तान चंदू बने बेस्ट प्लेयर

उप विजेता टीम हेरियर के कप्तान चंदू को इस टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला. विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी , खिलाड़ियों को मेडल तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में ये हुए शामिल
पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय, वीएन सिंह, रजत सिंह, यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रजत सिंह ने किया.
विजेता टीम नेक्सॉन के खिलाड़ी – सुबोध कुमार ( कप्तान ) , अमित सिंह , दीपक दास , शशि भूषण प्रसाद , अभय कुमार , उपेंद्र कुमार , प्रकाश विश्वकर्मा , सुदीप सिंहा , संजीव कुमार , संजीव दास ,मनोज कुमार शर्मा , सुभाष।
उप विजेता टीम हेरियर के खिलाड़ी – चंदू कुमार (कप्तान), पीके सिंह, अशोक उपाध्याय, अनिल कुमार, एमके सिंह, दीपक कुमार (प्रेस), अमन कुमार, जीएस लखन पाल, मन्नू झा, एस मनुवर, संजीव मैती, विजय महतो.


