फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सौजन्य से तृतीय सोमवारी को महारूद्राभिषेक कार्यक्रम श्रद्धापूर्वक धूमधाम से आयोजित किया गया. इसमें हजारों आम और खास श्रद्धालु शरीक हुए तथा महाप्रसाद ग्रहण किया. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह सभी आगंतुकों का स्वागत किया.
विधि पूर्वक हुई रूद्राभिषेक पूजा
रूद्राभिषेक पूजा को दर्जन भर पूजारियों ने विधि पूर्वक संपन्न कराया. महामंत्री आरके सिंह, अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद समेत अन्य पुरोहित मंत्रोच्चार एवं जय घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. गंगा जल, दूध, चरनामृत, नारियल पानी, मधु, घी आदि से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया.
मधुर भजन गायन पर झूमे श्रद्धालु
सावन की तृतीय सोमवारी को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के द्वारा आयोजित महारूद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान भजन गायन कार्यक्रम में विनय बिहारी, बॉबी समेत अन्य गायकों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक मधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई.
का लेके शिव के मनाई हो, शिव मानत अ नाही…,
ना सोना, ना चांदी के हार चाहीं, न बंगला न गाड़ी चाहीं, भोले बाबा दर्शन तोहार चाही…
वहीं गायक विनय बिहारी ने देख ल शिव जी के सेना चलल बा, तीनों लोक में तहलका मचल बा… , रोड़ में कांवरियन के भीड़ लग बा, कमे चलाव तेज पिया ड्राइवर हो …समेत अनेक गीत गाए. कुल मिलाकर भजन गायन का कार्यक्रम भक्तों को खूब भाया. आम और खास लोग सभी ने भजन गायन का आनंद लिया.
रूद्राभिषेक कार्यक्रम में ये हुए शामिल
यूनियन द्वारा आयोजित रूद्राभिषेक सह भजन गायन कार्यक्रम में प्रबंधन के वरीय अधिकारियों, शहर के गणमान्य लोग, विधायक, विभिन्न कंपनियों के यूनियन प्रतिनिधि समेत राजनीति दलों के लोगों ने शिरकत की. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह समेत स्वागत समिति के लोगों ने सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में प्लांट हेड सुनील तिवारी, आईं आर हेड सौमिक रॉय, एचआर हेड प्रणव कुमार, विकास कुमार, मुनीष राणा, राजीव बंसल, डॉ संतोष, टिस्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी, पवन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामाश्रय प्रसाद, ओमप्रकाश उपाध्यक्ष , क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शंभू सिंह, यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह, यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह, राकेश्वर पांडेय, जिम्मी भास्कर, रत्न महतो, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, शारदा देवी, विनोद सिंह, कमलेश सिंह, संजीव श्रीवास्तव, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, कमलेश सिंह, रविन्द्र झा, विधायक सरयू राय, विजय खां, डॉ संजय कुमार, डॉ एस एल श्रीवास्तव, डॉ अरूणिमा वर्मा, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन हेड पार्थो मुखोपाध्याय, शिव शंकर सिंह, आजसू के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सोनकर, संजय सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, पूर्व जिप उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, अनुज शर्मा, प्रणयकांत, रामाश्रय सिंह समेत हजारों लोग शामिल हुए.
सबों की मनोकामना के लिए गए थे बाबाधाम : आरके सिंह
महामंत्री आरके सिंह ने कहा पूरा यूनियन हर साल की भांति इस बार भी बाबा भोले को जलाभिषेक करने के लिए देवघर गया था. वहां सबों के सुख शांति के लिए भगवान भोले से कामना की गई. वापसी के बाद रूद्राभिषेक एवं भजन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें हमारे मजदूर भाई, शहर के गणमान्य लोग समेत सभी वर्ग के लोगों ने शिरकत की. सभी ने भजन का आनंद लिया तथा महा प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि बाबा भोले को याद करने से आत्म बल मिलता है. मजदूर हित में अनेकों कार्य हुए हैं जिसका श्रेय भगवान भोले को जाता है.