एलडी टू प्लांट के मुख्य ऑफिस के ऊपर सुबह में ही उठा लिया था रैकेट
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टाटा स्टील के एलडी टू प्लांट के ऑपरेशन हेड संदीप कुमार कारखाना के भीतर घायल हो गए। उनके हाथ की हड्डी टूट गई है. उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रोचक बात. वे कारखाना में ड्यूटी के दौरान टेबल टेनिस खेलने के दौरान घायल हुए हैं.
एलडी टू प्लांट के मुख्य ऑफिस के ऊपर ऐसा स्थान है जहां थोड़ा बहुत हाथ पैर हिलाया जा सकता है. सोमवार की सुबह 11 बजे प्रातःकालीन होने वाली नियमित बैठक के बाद सारे अधिकारी अपने ऑफिस और कार्य स्थल को चल दिए. संदीप कुमार को शौक है कि उनकी बॉडी बेहद फुर्तीली और चुस्त दुरुस्त रहे. सो, मुख्य ऑफिस के पास टेबल टेनिस का रैकेट उठा लिए। टेबल पर बॉल इधर से उधर होने के दौरान संदीप कुमार का संतुलन बिगड़ गया। हाथ में ऐसी चोट आई कि टीएमएच जाना पड़ गया.
हालांकि, ऑपरेशन हेड संदीप कुमार के ड्यूटी अवधि में कारखाना के भीतर खेलने और घायल होने की सूचना तेजी से फैल गई। कर्मचोरियों के इएसएस और वींआरएस की योजना लाई गई है. प्लांट से उनका किसी कार्य से बाहर निकलना मुश्किल हो गया हैं. कुछ महीने पहले अधिकारियों के लिए भी बेहतर भविष्य की योजना लाई गई थीं. कई अधिकारियों ने इस योजना के तहत स्वेच्छा से नौकरी से अलग हो गए थे.ऐसे हालात में संदीप कुमार का ड्यूटी के दौरान कारखाना में खेलना वाकई चौंकाने वाला है.


