- लक्ष्मीनगर और गोलमुरी में सड़क सुरक्षा के महत्व पर कार्यक्रम आयोजित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए टाटा स्टील MLPL ने एक अहम पहल की. लक्ष्मीनगर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों और सड़क सुरक्षा अधिनियम के बारे में प्रशिक्षित किया गया. सड़क दुर्घटनाओं के घटते आंकड़े और बचाव के उपायों को समझाते हुए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साह से भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ज्यूडिशरी परीक्षा पर मार्गदर्शन : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में कार्यसभा
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए. इसके बाद, गोलमुरी गोलचक्कर में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले लोगों को सही तरीके से यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम किया जा सके. इस कार्यक्रम की सफलता में टाटा स्टील MLPL के एमडी त्रिलोक सिंह, अक्षय कुणाल कात्यान, सूर्यकांत मेहता, उत्तम तांती, गिरीश गुप्ता, प्रिया सिंह और करनदीप सिंह जैसे कर्मचारियों की अहम भूमिका रही.