फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील के एलडी वन विभाग के एमएसएस सेक्शन का रविवार को पारिवारिक वनभोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई डीकेएम राजू ने किया। वनभोज में 50 परिवारों ने हिस्सा लिया। बच्चों के लिए खेलकूद हुआ तो पति पत्नी के लिए भी कई तरह की क्रीड़ा प्रतियोगिता की गई। जोड़ीदारों को स्मृति चिह्न दिए गए।
पिकनिक को सफल बनाने में अशोक कुमार, राजेश प्रमाणिक, एसएल प्रजापति, मनोज कुमार सिंह, एसके पहाड़ी, सुशील कुमार झा, शंकर लाल, सुमित कुमार सिंह, भवानी प्रसाद, पी गिरधर राव, एमवी बालाजी राव, दिलीप तिर्की, एन श्रीनिवास राव, पी एस सारंगी, एसके गिरी, भुवनेश्वर कुमार, जे श्यामल राव समेत और लोगों का सहयोग रहा।


