- परिवार के लिए एक और दुखद दिन, बच्चे की मौत ने सबको झकझोर दिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तीन दिन पहले सरायकेला खरसावां जिले के चौका के पास एनएच 33 पर हुए सड़क हादसे में टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर विभाष शुक्ला के 3 साल के बेटे की इलाज के दौरान टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में मृत्यु हो गई. इस हादसे में विभाष शुक्ला और उनका पूरा परिवार हल्के रूप से घायल हुआ था, लेकिन उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. बच्चे का इलाज टीएमएच के पीआईसीयू में चल रहा था और रविवार को सुबह करीब 11:00 बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जन समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस का घेराव, भाजपा सरकार को दी चुनौती
तीन दिन पहले हुए हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ था
घटना के वक्त विभाष शुक्ला अपनी पत्नी, 3 साल के बेटे और माता-पिता के साथ रामगढ़ जा रहे थे. सरायकेला खरसावां जिले के चौका के पास उनकी गाड़ी अचानक एक हाईवा गाड़ी से टकरा गई. बताया जाता है कि हाईवा गाड़ी का ड्राइवर नींद में था और उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. विभाष ने अपनी गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ा दिया, लेकिन हाईवा गाड़ी ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मारी. एक्सीडेंट के बाद गाड़ी का एयरबैग खुला, लेकिन बच्चे को गंभीर चोटें आईं, जबकि बाकी परिवार के सदस्य हल्के घायल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश मार्च, साकची में गुंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे
परिवार के लिए अपूरणीय क्षति, बच्चा कोमा में था
घटना के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन और टाटा स्टील के पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. इस हादसे ने परिवार के सभी सदस्य को झकझोर दिया और खासकर विभाष शुक्ला और उनकी पत्नी का हाल बेहाल हो गया. परिवार पर गहरा सदमा लगा है और बच्चे की असमय मौत ने उन्हें दुख के गहरे समंदर में डुबो दिया है.