फतेह लाइव, रिपोर्टर।
टाटा वर्कर्स यूनियन के कल होने वाले चुनाव की घड़ी पास आ गई है। अब मजदूरों के निर्णय लेने का समय आ गया है। यह चुनाव मजदूरों और उनके परिवार के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस बार जो कमिटी चुनी जाएगी। उसे 2025 के ग्रेड रिवीजन का नेगोसिएशन करना होगा। ऐसे में यूनियन के टॉप थ्री में ऐसे व्यक्ति को रहना चाहिए जो इस काम को अच्छी तरह कर सके। यूनियन अध्यक्ष के साथ मिलकर बिना किसी व्यक्तिगत स्वार्थ और कमजोरी के मजदूरों के फायदे के लिए कॉलेक्टिव बारगेनिंग का काम कर सके।
जिस व्यक्ति में टेक्निकली और लॉजिकली अपनी बात को प्रबंधन के सामने रखने की क्षमता हो। 1997 से ही मुझे एस के बेंजामिन, डी के सिंह, आर बी बी सिंह, रघुनाथ पाण्डे, पी एन सिंह, आर रबि प्रसाद सभी अध्यक्षों के साथ काम करने का अनुभव है। अगर मजदूरों और कमिटी मेम्बरों ने मुझे मौका दिया, तो मैं 2025 का ग्रेड सभी कर्मचारियों के लिए अच्छा से अच्छा करने में वर्तमान अध्यक्ष के साथ अपनी भूमिका निभाऊंगा।