वर्क्स जनरल ऑफिस लॉन में यूनियन के आम सदस्यों की ली जाएगी सहमति
आमसभा का मूल मकसद कमेटी मेंबर की संख्या कम करना एवं कार्यकाल बढ़ाना
गेट पास दिखा कर टाटा स्टील के किसी भी गेट से प्रवेश कर सकेंगे कर्मचारी
आमसभा के प्रस्तावों पर सहमति का दस्तखत करने पर 400 का मिठाई कूपन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील की मान्यता प्राप्त टाटा वर्कर्स यूनियन की कल यानी 13 दिसंबर को आमसभा होगी. इसमें यूनियन के सभी आम सदस्य भाग ले सकते हैं. टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट और उससे जुड़ी नागरिक सेवाओं के कर्मचारी ही यूनियन के आम सदस्य हैं. टाटा स्टील के कारखाना के भीतर वर्क्स जनरल ऑफिस लॉन में शनिवार को दोपहर साढ़े 3 बजे से आमसभा होगी. इसमें बीते वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा पेश कर आम सदस्यों की मंजूरी ली जाएगी.
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union :..और आगे बढ़ गई टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान में संशोधन की गाड़ी
इसके अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान में बदलाव के लिए आम सदस्यों की सहमति ली जाएगी. कुल आम सदस्यों में से 51 फीसद लोग सहमति देते हैं तो संविधान संशोधन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. श्रम एवं नियोजन विभाग की मुहर लगने के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन का नया संविधान प्रभावी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union : वरना कोई न्यायालय जाएगा तो संविधान संशोधन रद्द हो जाएगा
टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान में संशोधन के लिए सबसे पहले ऑफिस बेयरर्स की बैठक हुई. यूनियन नेतृत्व ने सबसे पहले ऑफिस बेयरर्स को जानकारी दी कि संविधान के किन पहलुओं को बदलने की जरूरत महसूस की जा रही है. इसके बाद कई बार कमेटी मीटिंग बुलाई गई. कमेटी मीटिंग में संविधान संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया.
ये भी पढ़ें : Tata Steel : टाटा वर्कर्स यूनियन की आमसभा के दस्तावेज पर दस्तखत कीजिए, 400 की मिठाई का कूपन लीजिए
संविधान में बदलाव के प्रारूप को यूनियन कार्यालय के नोटिस बोर्ड में लगाया गया. 6 से 11 दिसंबर तक आम सदस्यों को वो प्रस्ताव देखने का अवसर दिया गया जिसे आमसभा में पेश किया जाना है. कल शनिवार को आमसभा होनी है. तत्पश्चात श्रम और नियोजन विभाग में कागजी कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union : नितेश राज ने टाटा वर्कर्स यूनियन के टॉप थ्री में कोषाध्यक्ष को रखने की उठाई आवाज
टाटा वर्कर्स यूनियन के शीर्ष नेतृत्व ने आमसभा को सफल बनाने के लिए हर तरह का जतन किया है. यूनियन के कमेटी मेंबरों के जरिए उनके विभागों में मिठाई कूपन भेजे गए है. कूपन में कर्मचारी का नाम और पर्सनल नंबर दर्ज है. छप्पन भोग, गणगौर, पूजा, शालिग्राम और सागर स्वीट्स के किसी भी आउटलेट में कूपन दिखा कर कर्मचारी कोई भी मिठाई ले सकते हैं. यह कूपन 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. कूपन देने के पहले कर्मचारियों से हस्ताक्षर कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union : अमरनाथ के जुबानी तीर ने सबको कर दिया खामोश
उसी हस्ताक्षर को संविधान संशोधन के लिए आम सदस्य के तौर पर कर्मचारी की सहमति भी माना जाएगा. शुक्रवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के शीर्ष पदाधिकारियों ने वर्क्स जनरल ऑफिस लॉन का मुआयना किया और आमसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. टाटा स्टील प्रबंधन के मानव संसाधन विभाग के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ भी यूनियन नेतृत्व का संवाद हुआ.
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union : सतीश ने पिछले वेज रिवीजन से 70 हजार का फायदा होने की बात उठाई तो गुलाब और संजय ने जताई आपत्ति
यूनियन नेतृत्व को यकीन है कि आमसभा में कर्मचारी बड़ी संख्या में आयेंगे. वैसे आयोजन स्थल पर कर्मचारियों की न गिनती हो सकती है न होगी. उनके हस्ताक्षर की गणना जरूर की जाएगी. उसी आधार पर संविधान संशोधन पर सरकार की मुहर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें : Tata Workers Union : सरोज सिंह ने ट्यूब डिवीजन के कर्मचारियों की व्यथा सुनाई तो गमगीन हो गया हाउस


