फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर रेल पुलिस ने रविवार की सुबह हावड़-पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला यात्री का शव बरामद किया है. इसकी जानकारी ट्रेन में ड्यूटी करने वाले रेल कर्मचारी की ओर से टाटानगर स्टेशन पर दी गई थी. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने महिला यात्री की जांच की. जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़े : Potka : पूर्व विधायक संजीव सरदार के आवास पहुंची बहनें, भाई को दिया प्यार, कलाई में बांधी राखी, देखें – Video
महिला यात्री का नाम था रत्ना
महिला यात्री के बारे में बताया जा रहा है कि वह आरक्षित कोच पर यात्रा कर रही थी. उसका नाम रत्ना है और उसकी उम्र करीब 85 साल है. रेल पुलिस ने सूचना पाकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बाद ट्रेन काफी देर तक टाटानगर स्टेशन पर खड़ी थी.