रविवार से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की ओर से चल रही थी खेला, विरोध करने के बाद थमा दी थी नोटिस
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमशेदपुर के दौरे पर टाटानगर रेलवे स्टेशन 15 सितम्बर को आने वाले हैं. उनके दौरे को लेकर स्टेशन और उसके आसपास कई दशकों से फैली अव्यवस्था को युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया जा रहा है. टाटानगर स्टेशन के आसपास जो कभी नहीं हुआ वह अब हो रहा है. मुख्य सड़क का सारा अतिक्रमण हटा दिया गया है, केवल महुआ गली के पास बीजेपी कार्यालय को छोड़कर. नालियों की सफाई, दीवारों की रंगाई की जा रही है.
इसी दरम्यान रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने लोको कॉलोनी के भीतर बुलडोजर घुसा दिया. वाक्या रविवार को शुरु हुआ, जब एरिया मैनेजर कार्यालय के पास 19 दुकानों को खाली करने को कहा गया. वर्षों से जीविका चला रहे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इन्होंने सांसद का दरवाजा खटखटाया. सभी को थोड़ी राहत रात को मिली, जब जेसीबी को घुमा लिया गया. लेकिन फिर मंगलवार रात को बात उड़ी कि बुधवार को दुकानें तोड़ने आने वाले हैं. स्थानीय समाजसेवी और भाजपा नेता शिवा शंकर राव की अगुवाई में लोग फिर जनप्रतिनिधियों के संपर्क में बने, लेकिन बुधवार सुबह सुबह दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. इसके बाद लोको शेड से आगे करीब 30 अवैध घरों को भी तोड़ने लैंड विभाग के लोग जाने लगे. तब लोगों ने विरोध किया कि आजादी के समय से रह रहे हैं और तोड़ने का नोटिस भी नहीं दिया. अचानक से कहां जायेंगे. तब विभाग ने शाम होते उन्हें नोटिस बनाके थमा दिया.
तब अपना आशियाना बचाने लोग अर्जुन मुंडा के घर गुरुवार सुबह ही पहुंच गए. वहां से डीआरएम को फोन हुआ. रिस्पांस नहीं मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा लोको कॉलोनी पहुंच गए. यहां आकर उन्होंने अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि पीएम के नाम पर कहां कहां उजाड़ेंगे. डीआरएम ने तब अपना पल्ला झाड़ लिया. वापस अर्जुन मुंडा बस्ती के लोगों को अश्वस्त करते हुए स्टेशन आये और डीआरएम से बात की. इस तरह अर्जुन मुंडा ने इंजीनियरिंग विभाग के प्लान को फेल कर दिया. वैसे आपको बता दें कि लोको में 700 अवैध घर हैं, लेकिन इन 30 घरों को एक रणनीति के तहत टारगेट किया गया था. बहरहाल, मुंडा जी के साथ पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, गणेश महाली, बिनोद सिंह, सतीश सिंह, रतन महतो भी मौजूद थे.
पीएम के जाने के बाद स्टेशन क्षेत्र क्या फिर हो जायेगा गुलजार
50 से 60 सालों में टाटानगर स्टेशन क्षेत्र में दुकाने लगाई जा रही हैं. इसके कारण यह इलाका 24 घंटे गुलजार रहता था. हां कभी कभार आई वाश के लिए इन्हें उजाड़ा जाता था, लेकिन कुछ दिनों में फिर सेटिंग हो जाती थी. गति शक्ति योजना में स्टेशन का बड़े पैमाने पर विकास होना है. इसी बीच पीएम का दौरा बन गया और उससे पहले ही रेलवे ने बहुत बदलवाव कर दिया. अब लोगों के मन में सवाल लाजमी है कि क्या पीएम के जाने के बाद दुकाने पूर्व की भांति लगाने दी जाएंगी. स्थानीय अधिकारी इस पर क्या निर्णय लेंगे यह चर्चा जोरों से स्टेशन में चल रही है, क्यूंकि इन दुकानों से कई कुछ वारा न्यारा होता था?