चरणजीत सिंह.
टाटानगर रेलवे स्टेशन मुख्य पार्किंग में शिकायतों का सिललसिला नहीं सुलझ रहा है. आये दिन यहां अनियमिततायें उजागर हो रही है, जो पार्किंग ठेकेदार राजीव राम की गुंडागर्दी की पोल खोल रही हैं.

नई प्राप्त खबर के अनुसार 5130 का मामला अभी रफा दफा नहीं हुआ कि एक जागरूक यात्री ने पार्किंग की टिकट पर ठेकेदार की चोरी को उजागर कर दिया है. वह चोरी सीधे तौर पर देश के प्रधानमंत्री की सोच पर घात लगा रही है. इसकी शिकायत उच्च स्तर पर हो गई है और जुगसलाई के उस शिकायतकर्ता ने आरटीआई के तहत बहुत कुछ हासिल कर लिया है. फतेह लाइव में वह प्रमुख तथ्य प्रकाशित होंगे. (नीचे भी पढ़ें)

*(नीचे पढ़िए जागरूक यात्री का फतेह लाइव को भेजा गया हू-ब-हू संदेश)*
बिल में 18% gst दर्शाया गया है, जो कि 80 रूपए का 14.40 होता है, पर हर गाड़ी से 16 रुपया लिया जा रहा है, तो यह 1.60 रुपए की अवैध वसूली किसके पॉकेट में जा रहा है. प्रतिदिन 10000 गाड़ी वहां पर खड़ी होती है तो यह अवैध वसूली 16000 रुपए का हुआ, महीने का 480000 और साल का 576000 है, जिसका कोई हिसाब भी नहीं किया जाएगा और ये ठिकेदार को प्रतिदिन अपने यहां 20000 दोपहिया खड़ा होने पर ही रेलवे को देने लायक पैसा मिलेगा. अतः यह gst fraud का मामला बनता है, साथ ही भ्रष्टाचार का भी विषय है.


