एक नंबर प्लेटफॉर्म में घटिया चाय मिलने की शिकायत, फर्स्ट कोर्प बिस्किट एवं चाय बेचने का नहीं है परमिशन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.

दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रमुख और व्यस्तम टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की जान और स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. कहने को तो यहां स्टेशन डायरेक्टर से लेकर दो दो सीसीआई, तीन तीन डिप्टी एसएस (वाणिज्य) और कई कर्मचारी हैं, जो सूट और टाई मारकर अपना रौब दिखाते हैं, लेकिन वे केवल अपने में मस्त रहते हैं और मोटी कमाई करते हैं.
दरअसल, यह शब्द इन अधिकारियों के लिए कहने इसलिए गलत नहीं होंगे कि एक नंबर प्लेटफॉर्म में ही संचालित रेल वेव वेंचर नामक स्टाल में सबकुछ झोलझाल चल रहा है.रविवार को बागबेड़ा का अभिषेक नामक यात्री सीनी की ट्रेन पकड़ने पहुंचा. उनकी यूटीएस टिकट संख्या 63122692 है. जब वे ट्रेन के इंतजार में उक्त स्टॉल पर गए तो उन्हें 20 रूपये मूल्य की घटिया चाय थमा दी गई. उन्होंने स्टॉल में बैठे कर्मी से अपनी बात रखी, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. फिर अभिषेक ने इस मामले की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई, जिसका रिफरेन्स नंबर 2026012504919 है.

यह मामला जब फतेह लाइव के पास पहुंचा तो मामले की पड़ताल करते हुए टीम इस नतीजे पर पहुंची कि इस स्टॉल में चाय बेचने का आर्डर ही नहीं है. इसके अलावा स्टाल में गैर कानूनी रूप से फर्स्ट कोर्प नामक बिस्किट भी बेचे जा रहे हैं. उसे भी बेचने के लिए रेलवे ने अप्रूव नहीं किया है. ऐसे में खुलेआम, स्टेशन परिसर में जो धांधली अधिकारियों की नाक के नीचे चल रही है, उससे इनकार नहीं किया जा सकता कि और क्या कुछ नहीं चल रहा होगा? खैर, इतने बड़े स्टेशन में कुछ ही स्टॉल संचालित हो रहे हैं, दर्जनों भर स्टॉल बंद पड़े हैं. इसके पीछे कारण है कि स्टॉल की कीमतें आसमान को छू रही है.



