बागबेड़ा पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी सबकी आंखें बंद, राजीव राम के साथ शम्भू चौधरी का भी उछल रहा नाम, महिला को कहा गोलियां चलेंगी, कांग्रेसियों में उबाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत टाटानगर स्टेशन की मेन पार्किंग इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. अंदर-बाहर सब जगह माफिया राज चल रहा है. रेलवे और जिला पुलिस की अनदेखी कभी भी यहां बड़ी घटना को दावत दे सकती है. शुक्रवार शाम को एक ओला कैब का चालक भुइयांडीह निवासी विनय मेन सड़क से पार्किंग कर्मी द्वारा लूटा गया. उसकी कैब के डशबोर्ड से दो सौ रूपये जबरदस्ती निकाले जाने का आरोप है.
ये भी पढ़ें : SE RAILWAY : टाटानागर स्टेशन पार्किंग कहीं फिर ना बन जाये नंबर-वन जोन के ऊपर दाग, आप भी सुनिए…
घटनास्थल बागबेड़ा थाना क्षेत्र है. भुक्तभोगी चालक से घटित घटना पर कांग्रेसी गर्म हो गए. वह स्टेशन के अधिकारी से मिलने आये. गनीमत रही कि उस वक्त अधिकारी नहीं मिले. इसके बाद कांग्रेसियों ने आउट गेट में जमकर बवाल किया. जहां पार्किंग कर्मी जबरन स्टेशन से निकलने वालों से पैसे वसूल रहे थे. यहां पता चला कि इन गेट से टेक्सी और ऑटो को रसीद नहीं दी जाती. उन्हें आउट होने पर जबरन शुल्क देने का दबाव दिया जा रहा है. अन्य निजी वाहन में सवार लोग भी इस दर्द का शिकार होते देखे गए. पार्किंग इन गेट पाथ-वे में पार्किंग कर्मियों का डेरा डालना, अवैध बेरीकेडिंग यह सब रेल प्रशासन की मिली भगत की ओर इशारा करता है.
चाईबासा बस स्टैंड तक पहुंचे माफिया के गुर्गे, छोटे बड़े वाहनों से की जबरन की वसूली
उधर, दिन के समय चाईबासा बस स्टैंड में भी पार्किंग के माफिया विजय राम के गुंडा तत्व पहुंचे. यह सिलसिला नई पार्किंग व्यवस्था संभालने के बाद से ही चल रहा है. खैर, यहां खड़े छोटे बड़े वाहनों से जबरन 50-50 रूपये वसूल किये गए. इससे झारखंड के गरीब आदिवासी जो चाईबासा और अन्य गांव क्षेत्र में जाने वाले थे, उनमें भय व्याप्त हो गया. बड़ी बस वाले एजेंट पार्किंग के गुंडा तत्वों से उलझे भी. खुलेआम राजीव राम, सुधीर दुबे और शम्भू चौधरी का नाम लिया जा रहा था.
सूत्र बताते हैं कि राजीव राम के आदित्यपुर आशियाना कार्यालय में एक महिला को नेता शम्भू चौधरी ने गोलियां चलने की छूट धमकी दी. इससे स्टेशन क्षेत्र में विधी व्यवस्था बिगड़ने से कोई भी नहीं रोक सकता. अब वाहन चालक रोड जाम करने का मन बना चुके हैं.
ऑटो वालों से ये लिया जा रहा शुल्क, समय सीमा का कर रहे इंतजार
पार्किंग के अंदर से चलने वाले ऑटो से फिलहाल 25 रूपये लिए जा रहे हैं. पार्किंग के बाहर खड़े ऑटो से 130 रूपये, जो पूर्व में 80 रूपये थे. ऑटो पार्किंग का विवाद अभी जस का तस बना हुआ है. पिछले दिनों राजीव राम का एक वीडियो इसी विवाद को लेकर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था और सुधीर दुबे का नाम ले रहे थे. यह भी कहा था कि जज की हत्या करके हमारा क्या हुआ. विधायक ने क्या कर लिया. घर घर से लोगों को उठाएंगे. खैर, ऑटो चालकों का गुस्सा कभी भी यहां फुट सकता है. 15 दिन की समय सीमा को भांपा जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Tatanagar Station : रेलवे पार्किंग शुल्क बढाने के खिलाफ काँग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

देर रात भी चाईबासा बस स्टैंड में हुआ बवाल, सवारियों में भय
इधर, शुक्रवार रात को फिर पार्किंग के कर्मी चाईबासा बस स्टैंड में खड़ी बसों, ऑटो और टाटा एस वाहनों से वसूली करने पहुंच गए. उनकी इस गुंडागर्दी का जमकर विरोध हुआ. आरपीएफ ने हस्तक्षेप किया और उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में काम करने की नसीहत देकर खदेड़ा गया. बहरहाल, नई पार्किंग व्यवस्था के शुरू होने के बाद मेन सड़क में जाम की स्थिति से लोग जूझ रहे हैं, जो तस्वीर भी बोलती है कि कैसे मुख्य सड़क पर ऑटो खड़े किये गए हैं.
इससे यात्रियों में भय का माहौल है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि पार्किंग कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए. उनका आई कार्ड वगैरह, वर्दी पहचान होनी चाहिए. साथ ही रेल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि उनका पार्किंग क्षेत्र जो टेंडर नियम में है. वहीं वसूली कराना सुनिश्चित करें. हद पार होती है तो जोरदार आंदोलन होगा. इस दौरान एलबी सिंह, मुन्ना मिश्रा, आशीष ठाकुर समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे. मालूम हो कि पिछले दिनों जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे भी पार्किंग में आमजनों को होने वाली समस्या को लेकर अपना कड़ा रुख अपना चुके हैं.