फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात आरपीएफ उड़नदस्ता दल ने एक मोबाइल चोर को चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. देर रात टीम स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी. तभी टीम की नजर संदिग्ध युवक पर पड़ी. तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए गए, जिन्हें उसने कुछ दिन पहले यात्रियों से चोरी करने की बात कबूल की.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रेम कुमार गोस्वामी के रूप में की गई है. जांच में पता चला कि वह पहले भी मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुका है. आरपीएफ टीम ने आरोपी को पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए रेल थाना टाटानगर पुलिस के हवाले कर दिया है.
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है. लगातार गश्त और निगरानी से चोरी जैसे अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सका है.


