फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे का टाटानगर स्टेशन इन दिनों सुरक्षित है, देश में हुए आतंकी हमले को लेकर. ओसी राकेश मोहन बहुत मेहनत कर रहे हैं. चोरी तो खास कर उन्होंने रोक दी है. फतेह लाइव ने कुछ स्टिंग किया है. सभी रिजर्वेशन काउंटर में रात एक बजे ही सेंकड़ो फॉर्म. उसपे पत्थर, की फार्म ना उड़ जाये. एक आइसक्रीम की कहानी भी इससे जुड़ी है, जिससे विभाग चारों तरफ हंसी का पात्र बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार कई जवान भी इसे जानते हैं, लेकिन अपनी ऊपरी कमाई के चक्कर में वह खुद इस शर्म वाली वाक्य के गवाह बने हुए है
इस ऑपरेशन में एक आम आदमी की तरह आरपीएफ की महिला जवान से बातचीत हुई. उन्होंने सहयोग किया. फॉर्म भी दिया. अनारक्षित काउंटर की महिला क्लर्क से लेकर. जो सोइ हुई थी. इसके बाद जब पता किया गया तो ये सभी फार्म एक ताला नाम के व्यक्ति के बताये गए. खैर इन फॉर्म को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं. पूरी राइटिंग भी एक ही. वहां जाने पर फतेह लाइव को बहुत कुछ दिखा.
आपको बता दें कि इन दिनों टिकट दलाली फल फूल रही है. नया खुलासा हुआ है कि इस ताला नामक टिकट दलाल ने दो-दो लाख की चिटफंड स्टेशन में डाली है, जो कभी भी भाग सकता है. इससे पूर्व भी कई आरोप ताला पर लगे हैं और वह सालों साल बाहर रहकर अभी रेल में रहने वाले कर्मचारियों को लूटने में लगा हुआ है, जिससे कर्मचारी पूरी तरह खफा है और बाहरी लोग भी. इनके बीच हाथापाई भी हो चुकी है. खैर इसके नम्बर और टिकट काउंटर के नंबर का सीडीआर निकाला जाये तो बड़ा खुलासा होगा. कैसे सीसी के नाम पर कमाई होती है.
भाड़े के लोग लगते हैं रात भर, आम पब्लिक होती है परेशान
टिकट दलालों का आलम यहां तक है कि हर रोज वह खुलेआम घूमते हैं. कभी आरपीएफ तो कभी स्थानीय बड़ा बाबू के नाम पर. उनकी टिकट बनानी है. उसी की आड़ में वह अपनी खेला कर जाते हैं. पुराने टिकट दलाल इसमें कामयाब हैं. इन्हे ताला ने उड़ा कर रखा है. खैर, अंदर काउंटर में ताला से अभी सब नाराज हैं. सीसी के चक्कर में, या फिर बात कुछ और है?

सब जगह एक ही लेखनी, सुबह जुट जाते हैं दिग्गज दलाल
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं सब जगह एक ही लेखनी है लेकिन सुबह होते ही नए पुराने टिकट दलाल यहां जुट जाते हैं. वह कई लोगों को ड्यूटी पर लगा के रातभर रखते हैं. दो दो सौ में टेम्पो चालक पार्किंग के कर्मी यह सेवा में लगे रहते हैं. स्थानीय ऑन ड्यूटी जवान भी उनसे मिली भगत रखते हैं. पिछले दिनों काउंटर में जो कुछ हुआ वह जग जाहिर है. इसलिए लाला की कार्यगुजारी से सब परेशान हैं और रिजर्वेशन के कर्मी उसे सबक सिखाने के लिए दो दो हाथ करने को तैयार हैं. वह लाला नामक दलाल बहुत बड़े बड़े पत्रकारों के हाउस बदौलत कानून व्यवस्था को चोट पहुंचाने की फिराक में जुटा हुआ है.
यहां पड़ी रहती हैं दलालों की टिकट
जब मेन स्टेशन में काउंटर था. तब वहां टिकट दलालों की टिकट जहां रहती थी यह सब जग जाहिर है. अब सेकेंड एंट्री गेट में भी उसी से मिली जुली दुकानों, काउंटर, पेट्रोल पंप, उसके आसपास के दुकानों में पड़ी रहती है. रेड करके आरपीएफ इसका खुलासा कर सकती है.


