फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में नव गठित टीसी कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचकर यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह से शिष्टाचार मुलाकात किया. यहां दोनों नेताओं को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया. गया.
उधर टीसी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अविनाश अनुपम समेत तमाम आगंतुक यूनियन पदाधिकारियों को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से भी अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया.
महामंत्री आरके सिंह, सभी आगंतुक यूनियन पदाधिकारियों को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्य करने की शैली, यूनियन कार्यालय के रख – रखाव से लेकर यूनियन संचालन के कार्य पद्धति से रू-ब-रू कराया.
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह टीसी कर्मचारी यूनियन को मजदूर एवं प्रबंधन दोनों के हितों को ध्यान में रखते हुए बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी.
प्रतिनिधिमंडल में टीसी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अविनाश अनुपम, संयुक्त सचिव शंभू शरण, सहायक सचिव नितेश कुमार व अंजय कुमार, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार, उपाध्यक्ष – रतन प्रमाणिक व प्रदीप साहू तथा कमेटी मेंबर राजन प्रकाश शामिल थे. इस दौरान टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी व कमेटी मेंबर भी मौजूद थे.





























































