• मंत्री योगेंद्र प्रसाद के हस्तक्षेप से हुआ समाधान, अस्पताल की सेवाएं फिर से सामान्य

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में वेतन भुगतान की मांग को लेकर जारी आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई. झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो के हस्तक्षेप के बाद राइडर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने सभी कर्मियों के वेतन भुगतान का लिखित आश्वासन सौंपा. छह महीने से वेतन न मिलने के कारण कर्मी हड़ताल पर चले गए थे, जिससे अस्पताल की सेवाएं बाधित हो रही थीं. मंत्री के निर्देश पर कंपनी ने कर्मचारियों का भुगतान शुरू करने का निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें Giridih : ईद और रामनवमी के त्योहार को लेकर खोरीमहुआ में शांति समिति की बैठक

सिस्टम में सुधार, लेकिन मांगों पर बनी चर्चा

आउटसोर्स कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करते हुए कहा कि अब उनकी समस्याओं का समाधान हो गया है. इसके बाद अस्पताल की सेवाएं फिर से सामान्य हो गई हैं. कर्मियों ने बताया कि 31 मार्च तक दिसंबर 2024 तक का मानदेय का भुगतान किया जाएगा, जबकि अप्रैल माह में मार्च 2025 तक का भुगतान किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके अन्य मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे उचित कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे. इस प्रक्रिया में सिविल सर्जन और जिला परिषद ने भी अहम भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version