प्रातः 7:30 नकाबपोश मजदूर बनकर आए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, दो दिन पूर्व ये भी हुआ चोरी
नशेड़ी गिरोह ने किया है अपराध को बेकाबू – विकास सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा रोड स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने खान बिल्डिंग में सुबह सवेरे 7:30 बजे अपने बेटे की विवाह की तैयारी हेतु अपने गांव गए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अखिलेश्वर दुबे के मकान में ताला तोड़कर प्रवेश करके सारा सामान लेकर अपराधी सभी के सामने आसानी से चले गए. नकाबपोश अपराधी मजदूर बनकर खान बिल्डिंग में प्रवेश कर मुख्य द्वार तोड़कर अपराधी अंदर गए अंदर कमरे का ताला टूटने में विलंब हुआ तो दरवाजे को सीधे तोड़कर कमरे में प्रवेश कर अलमीरा और बक्से में रखे सारे जेवर और रुपया लेकर फरार हो गए.
नुकसान कितना का हुआ यह अखिलेश्वर दुबे के आने के बाद ही पता चल पाएगा. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को दी. विकास सिंह ने मामले की पूरी जानकारी स्थानीय थाना को देते हुए अविलंब कार्रवाई की बात कहीं. स्थानीय युवकों एवं घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासन के लोगों की मदद से दो अपराधी पकड़े गए. बिल्डिंग के मालिक उमाकांत सिंह ने बताया कि हम लोगों को लग रहा था कि दुबे अपने घर में मरम्मत का कुछ कार्य करवा रहे हैं. इसलिए लोगों का ध्यान गया ही नहीं.
चूंकि मामला भी सुबह 7:30 बजे का था चोरी की ओर गया ही नहीं. कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाले गेड़ीवाला ने कहा कि दुबे का दरवाजा टूटा हुआ है और भीतर कोई नहीं. मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा कि पूरा का पूरा क्षेत्र नशा का सेवन करने वाले लोगों के चपेट में आ गया है. अपराध बेकाबू हो गया है. अब ऐसा लगता है कि आम जनमानस को अपराध के खिलाफ सड़क पर उतरना होगा.
दो दिन पहले ये भी हुई थी घटना
मेन रोड डिमना रोड मानगो में दो दिन पूर्व रात में इलाके में सक्रिय वर्धमान इलेक्ट्रॉनिक के बाहर खड़े टेंपू जेएच05डीई-3113 की बैटरी चोरी कर ले गये. इसकी जानकारी वर्धमान इलेक्ट्रॉनिक के मालिक को सुबह दुकान खोलने के बाद हुई.
मानगो विकास मंच के अध्यक्ष बलजीत सिंह ने कहा कि मानगो में आये दिन चोरियां हों रही हैं. चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस विफल रही है, न चोर पकड़े जाते हैं और ना ही चोरी का माल बरामद होता है. चोरी की घटनाओं से प्रशासन मस्त और मानगो की जनता परेशान हैं.

