फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को भारत स्वाभिमान न्यास का निष्काम सेवा संघर्ष साधना के 30 वर्ष पूरा होने पर पूरे भारतवर्ष में बड़ी ही धूमधाम से स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. इसे लेकर गिरिडीह पतंजलि परिवार द्वारा भी स्थापना दिवस समारोह गिरिडीह से नजदीक खंडोली पार्क में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम योग उसके बाद यज्ञ हवन सामूहिक रूप से किया गया. इसके बाद अल्पाहार के बाद न्यास के बारे में चर्चा सामूहिक रूप से किया गया. कई साधकों ने योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया मौके पर अनीता कुमारी ने कहा कि उन्होंने योग करके शुगर को समाप्त किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास कुमार ने कहा कि संगठन को बढ़ाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संकल्पित होना पड़ेगा और कम से कम दो लोगों को जोड़ने का प्रयास करना होगा इसी प्रकार रणधीर कुमार गुप्ता अरिंदम घोषाल, बबीता श्रीवास्तव, पुष्पा शक्ति, स्वप्न राय आदि ने संगठन के विस्तार तथा पूर्व के अनुभव को भी साझा किया.
इसे भी पढ़ें : Potka : ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम ने जरूरतमंद लोगों के बीच खाना का वितरण किया
इस मौके पर गीत संगीत का भी दौर चला. खंडोली पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य का लुप्त उठाने के बाद भोजन प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार व युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में किया गया. सहयोग राज्य कार्यकारणी सदस्य चंद्रहास कुमार व सोशल मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति के साथ साथ कई युवा युवती ने किया. कार्यक्रम में उमादेव वर्मा, बृजकिशोर गुप्ता, बबीता श्रीवास्तव, स्वप्ना राय, समता देवी वार्ड परिषद आरती गुप्ता, रीता सिंह, मधु सिंह, सरोज वर्मा, पूनम देवी, अंबर प्रशांत देवेंद्र सिंह, लक्ष्मी छाया, आशा चौरसिया आशीष शालिनी आदि सैकड़ो की संख्या में पतंजलि परिवार के कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया.