फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर सेवा भारती के संस्कार एवं स्वावलम्बन केंद्रों का वार्षिकोत्सव सह बाल संगम सरस्वती शिशु विद्यामन्दिर बागबेड़ा के प्रांगण में मंगलवार को सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर बच्चों के लिये अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं अनेक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी.
अतिथियों द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन संजय मिश्रा एवं अधिवक्ता राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ प्रसेनजित तिवारी, अध्यक्षता सुभाष मुनका, मुख्य अतिथि आर के सिंह (युवराज बिल्डर), विशिष्ट अतिथि अनिल अग्रवाल, संजय शर्मा , चंद्रशेखर सिंह, भास्कर जोशी सहित अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह, बिनोद सिन्हा, शिवपूजन सिंह, अभिषेक कुमार, मणिभूषण, प्रदीप मुखर्जी, सोनू गिरी सहित नगर के दर्जनों गणमान्यों की उपस्थिति ने बच्चों में उत्साह भरा.
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में शिक्षिका सुनीता देवी, रिया कुमारी, बीजो किस्कू, नंदिनी देवी, उषा कुमारी, निशु कुमारी, बबिता सिन्हा, ममता संयुक्त, रानी कुमारी, पूजा देवी, रजनी कुमारी, बीना देवी, आरती देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.