फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डेफोडिल्स उच्च विद्यालय के वर्ग 9 का वार्षिक परीक्षा फल 100 फीसदी रहा. विद्यालय से कुल 65 बच्चे कक्षा 9 के वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से सभी छात्र सफलता हासिल किए और 65 बच्चों में अधिकांश बच्चे ‘ए‘ श्रेणी में अपनी सफलता हासिल किए. विद्यालय के 2 छात्राए टॉपर हुई जिन्हें सभी पांस विषयों में ‘ए’ प्लस मिला. विद्यालय के दोनों होनहार छात्राएं नंदनी सरकार और अंशिका देवगम है जिन्हें A+ ग्रेड मिला है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भगवान सिंह के निर्णय को हर सिख को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए – खुशीपुर
प्रधानाध्यापक ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को दिया आशीर्वाद
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिए. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि बच्चे अपने निजी परिस्थितियों को दरकिनार कर अपनी उपलब्धियों से लौह नगरी के क्षितिज पर नव कीर्तिमान स्थापित किए हैं. बच्चों के उपलब्धियों से माता-पिता एवं विद्यालय परिवार हर्षित है. विद्यालय परिवार के तरफ से भी सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.